एहसास

एहसास

मुझे एहसास हुआ कि अगर,
मैं जीवन में कुछ भी हासिल करना हैं,
तो मुझे आक्रामक होना होगा।

MICHAEL JORDAN

असफल ,

असफल ,

मैंने अपने करियर में 9000 से अधिक,
शॉट मिस किए हैं मैंने लगभग 300 गेम हारे हैं,
मैं अपने जीवन में बार-बार असफल हुआ,
और इसी कारण मैं  सफल हुआ।

MICHAEL JORDAN

पीले पीले सरसों

पीले पीले सरसों

पीले पीले सरसों के फूल पीली उड़े पतंग,
रंग बरसे पीला और छाये सरसों सी उमंग,
आपके जीवन में रहे सदा बसंत के रंग,
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं |
हैप्पी बसंत पंचमी।

सरस्वती

सरस्वती

सरस्वती पूजा का ये प्यारा त्यौहार,
जीवन में लायेगा ख़ुशी अपार,
सरस्वती विराजे आपके दवार,
शुभ कामना हमारी करे स्वीकार |

जीवन

जीवन

मूंगफली तिल और गुड लाए,
आपके जीवन में खुशियाँ,
लोहड़ी का प्रकाश कर दे,
रोशन आप के आने वाले कल को |
HAPPY LOHRI

सुपरहीरो

सुपरहीरो

जीवन आपकी परीक्षा लेता है,
लेकिन यह तय करने के लिए,
आपको तीन सेकंड लगते हैं,
कि आप सुपरहीरो हैं,
या नहीं मैं तो हूँ।
Hrithik Roshan

जीवन

जीवन

हमारे इस जीवन का पैसा आगे
के जन्म में काम नहीं आता ,
मगर पुण्य जन्मो जन्म तक
काम आते है |

Bk Shivani

 जीवन जीने का वो मंत्र जो सिर्फ आपको कोरोना वायरस से ही नहीं बल्कि जीवन जीने और मधुर सम्बन्ध बनाये रखने में भी मदद करेगा |  इसे जरूर अपनाये |

जीवन जीने का वो मंत्र जो सिर्फ आपको कोरोना वायरस से ही नहीं बल्कि जीवन जीने और मधुर सम्बन्ध बनाये रखने में भी मदद करेगा | इसे जरूर अपनाये |

सोल्यूमन आईलैंड के बारे में कहा जाता है कि वहां किसी वृक्ष को खत्म करना हो तो वह उसको काटते नहीं है बल्कि इर्द-गिर्द उसको खड़े होकर कोसते हैं जिससे पेड़ धीरे-धीरे सूख जाता है। इसलिए कहते हैं कि जो हम सोचते हैं, वह सिद्ध होता है। सबसे शक्तिशाली बात है कि हम परमात्मा की उर्जा का अपने चारों तरफ एक सर्कल बनाएं। हम सभी हाथ धो रहे हैं। अच्छी बात है, लेकिन आप कितनी बार भी हाथ धो लो। किसी भी चीज को बार-बार सैनिटाइज कर लो। कितनी बार ही अपने आप को सैनिटाइज कर लो। हमें पता ही नहीं है कि फिर कहां कहां हाथ लग रहा है। इसलिए परमात्मा की शक्तियां परमात्मा की पवित्रता बहुत जरूरी है। हमारे चारों तरफ एक ऊर्जा सर्कल है और संकल्प यह करना है कि इस सर्कल के अंदर कुछ भी प्रवेश नहीं कर सकता। इससे हम स्वयं को परिवार को और देश को ऊर्जावान बनाएंगे। यह जादू है,
यह कोई भी कर सकता है। फिर हम संकल्प करें कि परमात्मा की पवित्रता और शक्तियों का हमारे चारों तरफ एक सर्कल है जिसे आभामंडल कहते हैं। यह मेरा सुरक्षा कवच है। फिर एक संकल्प है। मैं सदा सुरक्षित हूं। सुबह उठते ही फोन देखने से पहले हाथ धोने से पहले किसी से बात करने से पहले हमारा संकल्प यही होना चाहिए। क्योंकि सुबह के पहले के विचार का असर पूरे दिन रहता है। इसलिए हम कहते हैं सुबह सुबह किसका चेहरा देखा। मतलब की सुबह की पहली सोच क्या थी, इसलिए सुबह उठते ही पहले विचार ऐसे होने चाहिए। मैं शांत हूं। मैं पवित्र आत्मा हूं। मेरा शरीर अच्छा है। परमात्मा की उर्जा के सर्कल में मेरा पूरा परिवार सुरक्षित है। 2 मिनट दीजिए और इस सर्कल का मानसिक चित्रण लीजिए। रात को सोने से पहले की आखिरी सोच भी यही होनी चाहिए जो आखिरी सोच होगी ,वह सारी रात काम करती है और सुबह उठते ही हमारी सोच वही बन जाती है यही सोच रात को सोचते-सोचते सो जाइए कि मैं सुरक्षित हूं। इस तरह यह दो समय तो हो गए। दिन में जब भी याद आ जाए, मन ही मन इस मंत्र को दोहराई है। मैं शक्तिशाली हूं। मैं सुरक्षित हूं, स्वस्थ हूं। सब अच्छा चल रहा है। ब्रह्माकुमारी संस्था में हम हर एक घंटे के बाद 1 मिनट के लिए रुकते हैं। उसमें हम इसे दोहराते हैं। सबसे महत्वपूर्ण समय खाने और पीने का है। मतलब हम दिन में तीन चार बार खाना खा ही लेते होंगे और सात आठ बार पानी पी लेते होंगे। 10-12 बार तो यही हो गया खाने और पानी पीने के समय इन्हें दोहराना आज इसलिए जरूरी है क्योंकि इस समय आपके खाने और पानी में भी डर और चिंता की ऊर्जा है, जो संकल्प हम भोजन में और पानी में डालते हैं। उसका हमारे मन पर सीधा असर होता है। कहा भी जाता है जैसा अन्न वैसा मन जैसा पानी वैसी वाणी मतलब मुंह में बिना अपना संकल्प डाले कुछ जाना नहीं चाहिए। अगर यह किसी ने एक हफ्ते तक कर लिया तो 100% भय से दूर होना शुरू हो जाएगा और आप सुरक्षित अनुभव करेंगे। यही इस समय सबसे ज्यादा जरूरी है। अगर हम इसके साथ में भावनात्मक सुरक्षा को भी जोड़ देंगे तो आप हर तरह से सुरक्षित हो जाएंगे और दुनिया की किस्मत बदल जाएगी। अभी हमें उस वायरस को उकसाना नहीं है कि अभी आप और आने वाले हो, हमें पता है। अभी आप और दो-तीन महीने रहोगे। हमें पता है हमारा बिज़नेस खत्म हो जाएगा बल्कि हमें यह सोचना है कि हमें पता है कि आप खत्म हो चुके हो, हमें पता है। हम सुरक्षित हैं। ऊपर दी गई सोच और संकल्प का विचार सिर्फ इस वायरस के लिए नहीं है। यह आपके जीवन जीने का तरीका बन जाएगा क्योंकि खुशहाल जीवन के लिए और मधुर सम्बन्ध बनाए रखने के लिए बहुत जरूरी है।

Bk Shivani



भविष्य

भविष्य

जीवन आज और अभी है,
उसे कभी अतीत या,
भविष्य में ना देखें।
OSHO

सम्भावना

सम्भावना

बहुत अधिक प्राप्त कर लेने जैसी,
कोई चीज नहीं है जीवन कभी,
न ख़त्म होने वाली सम्भावना है।

सहजता

सहजता

हर चीज को ऐसे देखना जैसी,
कि वो है आपको जीवन को,
सहजता से जीने की शक्ति और,
क्षमता देता है।

जीवन

जीवन

शिव की महिमा अपार,
शिव करते सबका उद्धार,
उनकी कृपा आप पर सदा बनी रहे,
और आपके जीवन में आयें,
खुशियाँ हज़ार ।

जीवन

जीवन

भाई दूज के शुभ अवसर पर,
आपके लिए ढेर सारी शुभकामनाएं,
आपके जीवन में सुख-शांति और,
समृद्धि हमेशा बनी रहे |
Happy Bhai Dooj

आनंद

आनंद

जिस दिन आप ने सोच लिया कि आपने,
ज्ञान पा लिया है आपकी मृत्यु हो जाती,
है क्योंकि अब ना कोई आश्चर्य होगा,
ना कोई आनंद और ना कोई अचरज,
अब आप एक मृत जीवन जियेंगे |
OSHO

किस्मत

किस्मत

नया साल आये जीवन,
में बनके उजाला,
खुल जाये आपकी,
किस्मत का ताला |
Happy new year
2020

जीवन

जीवन

हमारे जीवन की ज्यादातर
समस्याएं हमारे
बोलने के लहज़े से पैदा होती हैं।
इससे मतलब नहीं है कि हम
क्या कहते हैं, इससे मतलब है
कि हम कैसे
कहते हैं,क्या आप सहमत हैं?

जीवन

जीवन

जीवन जन्म और मृत्यु के बीच का
छोटा सा अंतराल है..!
इसलिए इस अंतराल में खुश रहिये ,
और दूसरों को खुश करिए..!!
जीवन के हर एक क्षण का आनंद लीजिये…!!!

Bk Shivani

साहस

साहस

साक्षर हमें बनाते हैं
जीवन क्या है समझाते हैं
जब गिरते हैं हम हार कर तो साहस वही बढाते हैं
ऐसे महान व्यक्ति ही तो शिक्षक – गुरु कहलाते हैं

Happy Taeacher Day

खुशियों की बहार

खुशियों की बहार

दिवाली का यह पावन पर्व त्यौहार
सबके जीवन में लाये खुशियों की बहार |

Happy Diwali

पक्षी

पक्षी

पक्षी अपने ही जीवन और ,
प्रेरणा द्वारा
संचालित होता हैं।

A . P . J . Abdul Kalam

प्रार्थना

प्रार्थना

एक आसान जीवन के लिए
प्रार्थना मत करो ,
ऐसी शक्ति के लिए प्रार्थना करो
जिससे एक कठिन जीवन जी सको।

Bruce Lee

अमरता

अमरता

अमरता की कुंजी पहले
एक याद रखने लायक
जीवन जीने में हैं।

Bruce Lee

परिणाम

परिणाम

हम अपने जीवन में जो चाहते है ,
उसे चुनने के लिए मुक्त है ,
लेकिन उसके परिणाम से ,
कभी मुक्त नही हो सकते है I
Amitabh Bachchan

ज्यादातर समस्याएं

ज्यादातर समस्याएं

हमारे जीवन की ज्यादातर समस्याएं ,
हमारे बोलने के लहज़े से पैदा होती हैं।
इससे मतलब नहीं है ,
कि हम क्या कहते हैं,
इससे मतलब है कि हम कैसे कहते हैं ,
क्या आप सहमत हैं?
BK SHIVANI

आध्यात्मिक जीवन

आध्यात्मिक जीवन

'जैसे मोमबत्ती बिना आग के ,
नहीं जल सकती ,
मनुष्य भी आध्यात्मिक जीवन के बिना नहीं जी सकता |
Lord Buddha'

औरों का सम्मान

औरों का सम्मान

स्वतंत्र होना, सिर्फ अपनी जंजीर को ,
उतार देना मात्र नहीं है,
बल्कि इस तरह का जीवन जीना है कि ,
औरों का सम्मान और स्वतंत्रता बढे |
Nelson Mandela

उपहार

उपहार

अगर किसी बच्चे को
उपहार न दिया जाए तो
वो कुछ देर रोयेगा ....
मगर संस्कार ना दिए जाएं
तो वो जीवन भर रोयेगा |
BK SHIVANI

प्रेरणा दायक जीवन

प्रेरणा दायक जीवन

जागीये और आज से एक प्रेरणा दायक जीवन जीना शुरू कीजिए।
सुप्रभात